इस्पात उत्पादन 12 निर्यात 57 प्रतिशत बढ़ा

By: Apr 6th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली — पिछले छह महीनों के दौरान भारतीय इस्पात के उत्पादन में 12 प्रतिशत और निर्यात में 57 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बुधवार को राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 61 हजार 200 करोड़ रुपए के निवेश से इस्पात कारखानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू किया गया है, जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। इससे भारतीय इस्पात कंपनियों की उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है। फिलहाल ये कंपनियां 50 प्रतिशत से लेकर 70 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम रही है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय इस्पात उद्योग भारी मंदी के दौर से गुजरा है और इसके प्रभाव में भारतीय कंपनियां भी रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App