इस साल बांटेंगे 1269.32 करोड़ के लोन

By: Apr 21st, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  जिला हमीरपुर  में कार्यरत बैंकों को वर्ष 2017-2018  के लिए 1269.32 करोड़ रुपए ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष की तुलना में 372.27 करोड़ रुपए अधिक है। सभी बैंक कृषि क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दें तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध अवधि में पूरा करें। यह जानकारी उपायुक्त मदन चौहान ने आयोजित बैंकर्ज की बैठक में  जिला हमीरपुर की वर्ष 2017-2018 की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ करते हुई दी। उन्होंने कहा कि इसमें से प्राथमिक क्षेत्र के लिए 1134.85 करोड़ रुपए, जबकि गैर प्राथमिक क्षेत्र में 134.47 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कृषि के लिए 548.29 करोड़ एवं एमएसएमई  के लिए 337.15 करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार कृषि क्षेत्र में 31.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई गई है। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल के मंडल प्रमुख सुबोध काला ने जिला की वार्षिक ऋण योजना  के संबंध में सभी बैंकों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए ऋण आबंटन में तेजी लाने तथा बैंक ऋण की ओर अधिक से अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बैंकर्ज को  जिला की ऋण-जमा अनुपात को बढ़ाने, स्वयं सहायता समूहों के वित्त पोषण पर अधिक जोर देने के साथ कृषि एमएसएमई में भी  वित्त पोषण बढ़ाने व बकाया बैंक मित्रों को क्रियाशील बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रभारी मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक एसके राणा ने उपायुक्त तथा बैठक में मौजूद तमाम बैंकों व विभागों के अधिकारियों का वार्षिक ऋण योजना 2017-2018 को तैयार करने में दिए गए मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App