ईडी के सामने पेश होंगे मुख्यमंत्री

By: Apr 12th, 2017 12:02 am

शिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे। 13 अप्रैल को पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को सम्मन भेज रखे हैं। अभी तक चर्चा यही थी कि 15 अप्रैल की तैयारियों और सरकारी छुट्टियों के चलते मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए बमुश्किल ही पेश हो सकते हैं, क्योंकि इससे पहले जो उनका शेड्यूल बताया जा रहा था, उसमें कई उद्घाटन व शिलान्यास के कार्यक्रम थे। हालांकि उन्होंने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह दिल्ली में ईडी के समक्ष उपस्थित होंगे। मुख्यमंत्री शिमला के टका बैंच में बुक कैफे के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दो टूक कहा कि उनके खिलाफ यह राजनीतिक षड्यंत्र है, जो एक साथ तीन-तीन एजेंसियां जांच कर रही हैं। एक ही मामले की जांच सीबीआई, ईडी और पहले इन्कम टैक्स कर चुका है। उन्होंने कहा कि पहले भी वह सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बुक कैफे के खुलने से शिमला में एक नया आकर्षण होगा। इससे कैदियों को मुख्य धारा में लाने के प्रयास भी सिरे चढ़ेंगे। इस मौके पर मेयर संजय चौहान, पर्यटन निगम के उपाध्यक्ष हरीश जनार्था, डिप्टी मेयर टिकेंद्र पंवर, अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, पर्यटन आयुक्त दिनेश मल्होत्रा, निगम आयुक्त जीसी नेगी व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। यह कैफे व पार्क 20 लाख रुपए की लागत से एडीबी फंडिड प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला का पर्यटन महत्त्व अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। बुक कैफे देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए एक अलग व नया आकर्षण पैदा करेगा। कैफे में पर्यटकों के आकर्षण के लिए किंडल यानी ऑनलाइन बुक सुविधा के साथ-साथ सस्ती दरों पर अल्प आहार की भी सुविधा जुटाई गई हैं, जिसे अब कैथू जेल के कैदी चलाएंगे। यहां शिमला से जुड़ी अन्य किताबें भी रखी गई है, जिन्हें निःशुल्क लोग पढ़ सकेंगे।

आज दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बुधवार, 12 अप्रैल को दिल्ली जा रहे हैं। वह बुधवार सुबह 10 बजे शिमला से रवाना होंगे। 13 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। वह गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होंगे। 13 अप्रैल को ही दिल्ली में उनका कई कांग्रेस नेताओं से भी मिलने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री चंबा पहुंचेंगे। इस दौरान वहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अप्रैल 15 को वह राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App