उत्तराखंड ने मांगा निफ्ट

By: Apr 25th, 2017 12:02 am

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का अनुरोध

देहरादून —  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी से भेंट कर उत्तराखंड में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की स्थापना किए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत सरकार युवाओं को अधिकाधिक रोजगार परक शिक्षा देने के उद्देश्य से कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रत्येक राज्य में ऐसे संस्थानों की स्थापना करने जा रही है। उत्तराखंड अपने परंपरागत परिधानों व हस्तशिल्प के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रदेश में प्रचुर मात्रा में भेड़ पालन रोजगार के साथ जुड़ा हुआ है, भेड़ों से उत्पादित ऊन से निर्मित परम्ंपरागत वस्त्र देश-विदेश में विख्यात है, किंतु परंपरागत तरीकों से निर्मित किए जाने वाले वस्त्रों के निर्माण की कला में आधुनिकता का सामंजस्य न हो पाने के कारण यह परंपरागत कला धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा राज्य के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध कराया जाना एवं अपनी परंपरागत कलाओं को बचाए रखना नितांत आवश्यक है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के युवा अपने राज्य में इस प्रकार उच्च शिक्षा संस्थान न होने के कारण जहां शिक्षा हेतु प्रदेश से बाहर जाने को मजबूर हैं, वहीं अपने परंपरागत हस्तशिल्प के उन्नयन में योगदान देने में भी असमर्थ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App