उद्योग मंत्री ने नकारे जीईएम धांधली के आरोप

By: Apr 25th, 2017 12:04 am

नई दिल्ली— केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी कंपनियों, मंत्रालयों और विभागों में खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के बनाए गए गवर्नमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट जीईएम में भ्रष्टाचार, धांधली और अनियमितता के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इससे सरलता होने के साथ सरकारी खरीद में 20 प्रतिशत से अधिक की बचत हुई है। श्रीमती सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने ये आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल नहीं की और गलत तथा फर्जी नकली पत्रों के आधार पर निष्कर्ष निकाल लिया। उन्होंने कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला के आरोपों को आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये गलत मंशा से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीईएम में कुल 155 वस्तुएं शामिल हैं, जिनमें कार्यालयों में प्रतिदिन काम आने वस्तुएं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने हाल ही में पांच राज्यों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को देने के लिए 54 हजार स्मार्टफोन जीईएम के जरिए खरीदे हैं और इससे सात करोड़ रुपए की बचत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App