उपरला नंगल में 7 झुग्गियां हुई राख

By: Apr 25th, 2017 6:17 pm

सारा सामान जलकर चढा़ आग की भेंट

प्रशासन की ओर से दी गई 10-10 हजार फौरी राहत

नालागढ़ – बढ़ती गर्मी के साथ आग लगने की घटनाओं में भी वृद्धि होने लगी है। नालागढ़ उपमंडल के उपरला नंगल में 7 झुग्गियों में अचानक आग लगने से सब कुछ जलकर राख हो गया है। यहां तक कि झुग्गियों में रखा खाने पीने का सामान, कपड़े, गहने आदि सब जल गए है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है और सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड नालागढ़ वाहनों सहित मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग से यह लोग अपना सामान नहीं बचा सके। उधर, प्रशासन की ओर से पीडि़त तीनों भाईयों को फौरी राहत राशि भी प्रदान की गई। जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के उपरला नंगल गांव में सात झाुगियों में आग लग गई जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।  बताया जाता है कि  उपरला नंगल में सितार मोह मद, नजीर हुसैन व जाकिर हुसैन मीर हमजा यहां झुग्गियों में परिवार सहित रहते है। इनकी यहां सात झुग्गियां थी, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई और सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़तों का कहना है कि उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है। तहसीलदार नालागढ़ डीआर भाटिया ने कहा कि झुग्गियों में लगी आग के पीडि़त तीन भाईयों को 10-10 हजार फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है और समूचे नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए पटवारी को आदेश जारी कर दिए है। दमकल विभाग नालागढ़ के फायर आफिसर हितेंद्र कंवर ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायरमैन रामानंद व पे्रम लाल चालक बलविंदर सहित एक वाहन को लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य किया। आग लगने के कारण अज्ञात है और इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है आग से 10 लाख का नुकसान हुआ है, जबकि आसपास की 25 लाख की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App