ऊना-किन्नौर के लिए जेबीटी पद नहीं

By: Apr 24th, 2017 12:01 am

प्रशिक्षित युवाओं ने शिक्षा विभाग पर जड़ा अनदेखी का आरोप

दौलतपुर चौक —  जेबीटी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके नौजवानों को एक बार फिर शिक्षा विभाग की अनदेखी का शिकार होना पड़ा है। इस साल जिला ऊना और किन्नौर जिला के प्रशिक्षितों को आवेदन करने का मौका नहीं मिल पाया है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत 700 जेबीटी के पद भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है, लेकिन इन पदों में ऊना और किन्नौर जिला का नाम शामिल नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में जेबीटी के सभी पद भरे गए हैं, जिसके चलते यहां पर एक भी पद जेबीटी का सृजित नहीं किया गया है। बिलासपुर जिला के लिए 52, चंबा के लिए 106, हमीरपुर के लिए 23, कांगड़ा के लिए 41, कुल्लू के लिए 18, लाहुल- स्पीति के लिए 25, मंडी के लिए 201, शिमला के लिए 118, सिरमौर के लिए 64 व सोलन के लिए 52 पद जेबीटी के भरे जाएंगे, लेकिन इस सूची में दो जिलों का नाम शामिल नहीं हो पाया है। बता दें कि गत वर्ष भी ऊना जिला का नाम जेबीटी भर्ती के लिए शामिल नहीं हो पाया है। उधर, प्रशिक्षित जेबीटी एवं टेट पास बेरोजगार युवाओं अंशुमन, विश्वबंधु, अमजद, अंकित, शेफी, साधना, सीमा, शिवानी, चंदन, शुभम का कहना है कि प्रदेश सरकार जिला ऊना के जेबीटी प्रशिक्षुओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया  है कि आखिर क्या कारण है कि प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई जेबीटी की 700 पोस्ट में से जिला ऊना को एक भी पोस्ट नहीं मिल पाई है। गत वर्ष भी जिला ऊना को जेबीटी की एक भी पोस्ट नहीं मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App