एक महीने में निपटाएं शिकायतें

By: Apr 27th, 2017 12:01 am

सीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों की दिक्कतें दूर करने को दिए निर्देश

शिमला –  स्वतंत्रता सेनानियों की सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर एक माह के भीतर किया जाना चाहिए। सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के घरों को संपर्क सड़कों से जोड़ रही है। ये शब्द मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक में कहे। उन्होंने इस सुविधा से वंचित स्वतंत्रता सेनानियों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की ‘सम्मान राशि’ को बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया है और इतनी ही बढ़ोतरी स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं तथा अविवाहित बेटियों की पेंशन में कर इसे पांच हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपए किया गया है और शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। स्वतंत्रता सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए सम्मान राशि को मौजूदा 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया गया है। इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं की अंत्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता को 20 हजार रुपए किया गया है। स्वतंत्रता सेनानियों की पौत्रियों की विवाह अनुदान राशि को 31 हजार रुपए किया है। मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की विवाहित लड़कियों तथा पौत्रियों को सरकारी नौकरियों में मौजूदा दो प्रतिशत आरक्षण के दायरे में लाने का आश्वासन दिया। बैठक में सूचित किया गया कि कांगड़ा जिला के दाड़ी में सुकेत सत्याग्रह स्मारक की स्थापना के लिए भूमि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि विल्ली पार्क के समीप निर्माणाधीन परिधि गृह में पांच कमरे स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों के लिए आरक्षित रखे जाएंगे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी दुनी चंद, हरि सिंह चौहान तथा किरपा राम, वीसी फारका, संजय रतन, तरुण श्रीधर, डा. श्रीकांत बाल्दी, आरडी धीमान, प्रबोध सक्सेना, अनुराधा ठाकुर, मदन चौहान आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App