एचपीयू मेट की प्रवेश परीक्षा तीन जून को

By: Apr 13th, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस स्कूल में एमबीए विभाग में प्रवश के लिए एचपीयू मेट की परीक्षा विवि जून माह में करवाएगा। विवि यह प्रवेश परीक्षा अपने यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस स्कूल संस्थान और धर्मशाला क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र में एमबीए कोर्स के लिए करवाएगा। इन दोनों संस्थानों में तय सीटों के लिए तीन जून को लिखित प्रवेश परीक्षा होगी। मई माह के अंत तक छात्र आवेदन फार्म प्रवेश परीक्षा के लिए जमा करवा सकेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से यह प्रवेश परीक्षा एचपीयूबीएस की 120 सीटों और धर्मशाला की 60 सीटों के लिए ही करवा रहा है। गत दो वर्षों से एचपीयूबीएस केवल अपने और धर्मशाला के लिए यह प्रवेश परीक्षा करवा रहा है। आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया संस्थान की ओर से 17 अप्रैल सोमवार से शुरू की जाएगी। एचपीयूबीएस और धर्मशाला रीजनल सेंटर के लिए भी प्रवेश फार्म ऑनलाइन ही संस्थानों की वेबसाइट पर छात्रों को प्रोस्पेक्टस के साथ उपलब्ध होंगे। एचपीयूबीएस में एमबीए की 60 सबसिडाइज्ड सीटों, 60 नॉन सबसिडाइज्ड सीटों पर और धर्मशाला रीजनल सेंटर के लिए 60 सीटों में से 30 सबसिडाइज्ड सीटों और 30 नॉन सबसिडाइज्ड सीटों पर प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. श्याम लाल कौशल ने खबर की पुष्टि की है। चंडीगढ़ में भी रहेगा परीक्षा केंद्र एचपीयू मेट-2017 की परीक्षा के लिए प्रदेश सहित चंडीगढ़ में भी परीक्षा केंद्र स्थापित होगा। प्रदेश में शिमला, सोलन, हमीरपुर, पालमपुर, ऊना, मंडी, धर्मशाला परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

आवेदन के लिए यह रहेगी योग्यता

एचपीयू मेट के आवेदन के लिए छात्र की यूजी डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ होनी अनिवार्य है। अन्य वर्गों के लिए यह योग्यता 45 फीसदी रखी गई है। प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए यूजी अंतिम सत्र के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयु 26 वर्ष छात्रों के लिए और 28 वर्ष छात्राओं के लिए तय है। एससी-एसटी वर्ग में आयु 29 वर्ष रखी गई है। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के बाद छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के बाद प्रवेश एमबीए सीटों पर दिया जाएगा। आवेदन की फीस एक हजार रुपए रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App