एटरनल यूनिवर्सिटी में युवा वैज्ञानिक नवाजे

By: Apr 9th, 2017 12:01 am

राजगढ़  – एटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में चल रहे दो दिवसीय विज्ञान तकनीक में नए तरीकों का अन्वेषण बारे इंटरनेशनल कान्फ्रेंस के अंतिम दिन प्रतियोगियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। डा. वीएन शुक्ल ने धातु पर कोटिंग के तरीके, महत्त्व तथा उसके लाभ के बारे में जानकारी दी। डा. नूर अमन ने जैविक पदार्थों के रूपांतरण पर प्रकाश के उत्प्रेरक के रूप में उपयोग पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसी तरह अपॉक्सी टाइटेनियम डाईआक्साइड का तापीय व यांत्रिक गुणों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। एनआईटी हमीरपुर के युवा वैज्ञानिक हेमचंद पांडे को सम्मेलन में युवा वैज्ञानिक पुरस्कार तथा एटरनल विश्वविद्यालय के छात्र वरुण को पोस्टर पे्रजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। शोध पत्र प्रस्तुति में नीतू सिंह, नवीन अग्रवाल, डा. सुरजन सिंह, कर्मजीत कौर, डा. नीलम ठाकुर, डा. विनोद सांगवान, डा. विनय कुमार, आशिफ अशरफ शोध प्रस्तुति पर प्रथम स्थान पर रहे। कविता व गायन प्रतियोगिता में ज्योति भारद्वाज प्रथम स्थान पर रही। शब्द पांडित्य में रीबल जोत कौर प्रथम स्थान पर रही। विज्ञान प्रस्तुति मॉडल में तब्बू खान प्रथम तथा मंदीप कौर द्वितीय स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App