एलपीयू के छात्रों ने सीखे मॉडलिंग-डिजाइनिंग के गुर

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

जालंधर – लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के विद्यार्थी संगठन ‘एल्तयोरा’ द्वारा एलपीयू कैंपस में तीन दिवसीय ‘अरडोर फैशन वीक-2017’ का आयोजन नेशनल मॉडल वा डिजाइनर की खोज के लिए किया। फैशन वीक में मिस्टर वर्ल्ड रोहित खंडेलवाल, सुपर मॉडल आकांक्षा धीमान, मिस्टर इंडिया वर्ल्ड-2016 विष्णु राज मैनन सहित 14 टॉप अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मॉडलों, डिजाइनरों व फैशन बलॉगर्ज ने भारत भर से आए 300 से अधिक भाग लेने वाले प्रतियोगियों का आकलन किया। सभी ने एकमत होकर  मिस्टर, मिस ‘अरडोर फैशन वीक-2017 को ’ घोषित किया तथा इन दोनों को एक लाख रुपए के नकद पुरस्कारों से सम्मानित भी किया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय महान फैशन शोज जैसे कि एनवाईएफडब्ल्यू, एलएफडब्ल्यू, पीएफडब्ल्यू आदि की तर्ज पर यूनिवर्सिटी के शांति देवी मित्तल ऑडिटोरियम में आयोजित इस फैशन शो के दौरान 20 इटालियन, रशियन अंतरराष्ट्रीय मॉडल्स के साथ-साथ एलपीयू के विद्यार्थी भी रचनात्मक परिधानों को धारण कर रैंप पर चले। इस अवसर पर लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल, चांसलर रश्मि मित्तल तथा डायरेक्टर जनरल इंजी. एचआर सिंगला भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App