एशिया जीतने की तैयारी में हिमाचली बेटी

By: Apr 28th, 2017 12:15 am

3000 मीटर में नेशनल रिकार्डी चंबा की सीमा अंडर-18 एशियन यूथ चैंपियनशिप को सिलेक्ट

NEWSnewsधर्मशाला— इलाहाबाद में तीन हजार मीटर दौड़ में नेशनल रिकार्ड बनाने वाली हिमाचल की बेटी सीमा अब अंडर-18 एशियन यूथ चैंपियनशिप में जौहर दिखाएंगी। स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया धर्मशाला होस्टल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही चंबा की सीमा ने नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप हैदराबाद में तीन हजार मीटर दौड़ में नया रिकार्ड (9ः56ः25) कायम कर इतिहास रचा था। सीमा ने चंबा में 200 मीटर के छोटे से मैदान से प्रैक्टिस शुरू कर अब बैंकाक तक दौड़ लगाई है। मात्र पांच फुट कद की सीमा ने 17 साल में ही इतनी बड़ी छलांग लगाकर दिखा दिया कि सिर्फ पंख होने से कुछ नहीं मिलता, हौसलों की उड़ान सबसे बड़ी बात है। चंबा के ग्रामीण क्षेत्र रेटा की रहने वाली सीमा निर्धन परिवार से संबंध रखने के बावजूद अपने हौसले और हुनर से बड़े-बड़े एथलीट को धूल चटा रही हैं। अब बैंकॉक के लिए वह धर्मशाला में अपने कोच केएस पटियाल के साथ मैदान में कड़ा अभ्यास करने में जुट गई हैं। उधर, साई होस्टल धर्मशाला की प्रभारी निर्मल कौर ने सीमा को पुरस्कार देकर सम्मानित कर उन्हें भविष्य में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उनके कोच पटियाल का कहना है कि सीमा ने दो बार एथलेटिक्स में नेशनल रिकार्ड अपने नाम किए हैं। सीमा ने छठी कक्षा में ही एथलेटिक्स में उतर गईं। पिता स्व. बजीरू राम और माता गृहिणी केसरी देवी के अलावा घर में भाई और बहनें भी हैं। अपने छोटे से रेटा गांव के स्कूल के छोटे से मैदान में सुबह-सुबह पहुंचकर सीमा कड़ा अभ्यास करती थी।

दो साल में रफ्तार गजब

साई होस्टल में मात्र दो वर्ष में ही सीमा ने दो नेशनल रिकार्ड तोड़ कर अपने नाम किए हैं। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर नौ मेडल जीते है, जिनमें से चार गोल्ड मेडल हैं। अब सीमा ने बेहतरीन एथलीट बनकर ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाने का जुनून है। इनमें 2016 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप तमिलनाडू में दौ हजार मीटर में नेशनल रिकार्ड बनाया। अब नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2017 में नया नेशनल रिकार्ड तीन हजार अपने नाम किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App