कनैड़ में रुकवाया फोरलेन का काम

By: Apr 4th, 2017 12:08 am

newsसुंदरनगर  —  सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र तरोट के कनैड़ में हिमाचल किसान सभा एवं  व्यापार मंडल संयुक्त संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर फोरलेन का काम बंद करवा दिया है। इस दौरान फोरलेन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यह काम रोको अभियान जोगिंद्र वालिया की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें नौलखा से डडौर 4.7 किलोमीटर के बीच फोरलेन से प्रभावित चौक, कनैड़, भौर, डडौर के सैकड़ों किसानों एवं दुकानदारों ने फोरलेन के कार्य को रोका। तदोपरांत राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों को काम रोको ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई कि नौ दिसंबर, 2016 को जिलाधीश मंडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए फैसलों को लागू किया जाए, जिसमें तय  हुआ था कि केवल नौलखा, डडौर गांव  में 24 मीटर सड़क केवल 500 मीटर तक बनेगी और 29 मीटर में जमीन, मकान के मुआवजा राशि मिलने के बाद अगला कार्य शुरू किया जाएगा, जिसका उल्लंघन किया जा रहा है और सेंटर लाइन 24 मीटर के अनुसार ही रहेगी और दोनों तरफ  2.5 मीटर जमीन ली जाएगी।  प्रभावित लोगों के लिए प्रस्तावित चार बस स्टैंड आमन-सामने आठ स्टैंड में पैदल पथ या भूमिगत रास्ते बनाए जाने और सात संपर्क मार्ग के लिए  टी प्वाइंट और प्रस्तावित सड़क के साथ-साथ बिजली के थ्री फेज, 33 केवी लाइन, टेलीफोन लाइन, पीने के पानी की पाइपों को भूमिगत करने, प्रभावित कुएं, हैंडपंप, स्कूलों, मंदिरों को  पुनर्स्थापित हेतु कार्रवाई की जाएगी और आम लोगों की राहत दिलाई जाएगी। प्रशासन व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों ने इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस दौरान जोगिंद्र वालिया, गुरिया राम नायक, व्यापार मंडल के प्रधान राजू राम, हिमाचल किसान सभा के जिला कोषाध्यक्ष हेमराज, विजय अबरोल, योगेंद्र वालिया,  उपेंद्र ठाकुर, राजू राम नायक, चमन चौधरी, फत्ता राम, निक्का राम वर्मा, हेम प्रभ, चमन लाल चौधरी, बिंदर सिंह, प्रेम सिंह,  परस राम, कुशाल चंद, कर्म चंद, केशव राम, मितेश कुमार, भादरू, तारा चंद समेत अन्य लोगों शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App