करसोग में ‘झुमके-झुमके…’ पर धमाल

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान ने बांधा समा

करसोग  – सुरों की मिठास में डूबा बुलंद आवाज का जादू जब संगीत प्रेमियों के दिल तक पहुंचता है, तो निश्चित तौर पर सांस्कृतिक संध्या का यादगार संध्या बनना निश्चित है और मेला नलवाड़ करसोग की सांस्कृतिक संध्या में सोमवार रात ऐसा ही नजारा लोगों को उस समय देखने को मिला, जब विक्की चौहान की सुरीली आवाज में सजी हुई पहाड़ी नाटियों की नॉन स्टॉप झड़ी लगी और एक साथ हजारों लोग पंडाल में झूम उठे। मेला नलवाड़ के डेढ़ दशक के दौरान सोमवार रात के स्टार गायक विक्की चौहान की सांस्कृतिक संध्या में, जहां युवा पंडाल से हटकर नाचते-झूमते रहे तो वहीं मंच के ठीक सामने सैकड़ों महिलाएं संगीत की मस्ती में डूबकर नृत्य करते हुए इस बात का संकेत दे रहीं थी कि प्रदेश के जाने-माने प्रतिभावान सुरीले फनकार विक्की चौहान  की आवाज में गजब का जादू है। मेला नलवाड़ की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्टार गायक विक्की चौहान से पहले इंडियन आइडल फेम गायिका कृतिका तनवर ने भी फिल्मी-पहाड़ी तरानों को रखकर तालियां बटोरी। इसी के साथ प्रदेश के जाने-माने प्रख्यात गायक बन चुके विनोद रांटा ने भी अपने अंदाज में पहाड़ी नाटियों को सजा कर रखा तो खूब नाटी पड़ी। विनोद रांटा ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी नाटियों का अच्छा प्रदर्शन किया। बतौर स्टार गायक कलाकार विक्की चौहान ने तो मेला नलवाड़ की अंतिम संध्या में मानों आवाज का ऐसा जादू चलाया कि पुलिस कर्मियों को एक साथ झूमने वाले हजारों लोगों को नियंत्रण में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेला नलवाड़ की संध्या में हालात ऐसे बने कि विक्की चौहान के सुरीले अंदाज में सभी लोग समय तक को याद नहीं रख सके और दस बजे कार्यक्रम के समापन पर ही हजारों लोग पंडाल से जाने के लिए उठे तो जरूर परंतु, सीधा मंच पर विक्की चौहान की पीठ थपथपाने पहुंचे । उन्होंने पहाड़ी संस्कृति का नाम प्रदेश तथा पड़ोसी राज्यों में ऊंचा किया है। विक्की चौहान ने  नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाते हुए ‘झुमके-झुमके’ की बेमिसाल प्रस्तुति देकर एकदम माहौल को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद  उन्होंने ‘चुड़पुरा भई चुड़पुरा’, ‘पीणी व्हिसकी-व्हिसकी’, ‘डाली झूमा’, ‘जीऊ लूटा मेरी भाई री सालिये’, ‘शुभा दाईए’ आदि नॉन स्टॉप पहाड़ी नाटियों की झड़ी लगाते हुए खूब वाहवाही लूटी। विक्की चौहान ने बहुत ही प्रसिद्ध हो चुके ‘भाई जी बात है ऐसी’ को भी रखा तो युवक-युवतियों पर तो नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया।

स्मार्ट क्लासेज को दिए चार लाख

करसोग – मेला नलवाड़ के आयोजन में सभी के सहयोग से जो भी राशि जमा हुई उसमें से चार लाख रुपए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग में स्मार्ट क्लासेज व्यवस्था को दिए गए, एक लाख रुपए ममलेश्वर महादेव मंदिर विकास को, एक लाख पुराना बाजार लक्ष्मी नारायण मंदिर को, तीन लाख रुपए दो गो सदनों को व एक लाख रुपए, उपमंडलाधिकारी (ना.) कार्यालय के समीप पार्किंग निर्माण को दिए गएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App