कलवाड़ा में छह बुजुर्गों को सम्मान

By: Apr 29th, 2017 12:05 am

सीता राम भारद्वाज ने सुनीं समस्याएं, महिला मंडल को दी दरियां

हमीरपुर- प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं संयोजक जय जवान जय किसान सेवा संगठन सीता राम भारद्वाज ने कड़साई पंचायत के कलवाड़ा गांव का दौरा किया। वह अपने अभियान चले पांव गांव-गांव के तहत कलवाड़ा में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। कलवाड़ा पहुंचने पर ग्रामीणों ने सीताराम भारद्वाज का भव्य स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए सूबेदार रमेश चंद और सूबेदार प्रमोद सिंह ने कहा कि उनका यह गांव आज भी विकास से अछूता है। उन्होंने कहा कि आज तक हमें महसूस नहीं हुआ कि हम आजादी के बाद किसी विकासशील देश में रह रहे हैं। पिछले 20 साल से मेन रोड से जोड़ने को लेकर नेता उनसे झूठे वादे करते आए हैं। सीताराम भारद्वाज ने कहा कि तीन मुख्य बातें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा का स्तर पिछले दस सालों में बुरी तरह गिर चुका है। इससे वह बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा कि इन तीन चीजों का ही मूलभूत विकास जरूरी है, जो कि आने वाले समय में उनकी प्राथमिकता रहेगी।  सीताराम भारद्वाज ने कलवाड़ा गांव के छह बुजुर्गों को सम्मानित किया और महिला मंडल को दरियां भी दीं। ग्रामीणों ने उनका भरपूर सहयोग देने का वादा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App