कशादा में झेचे री लाणी शोहरी…

By: Apr 19th, 2017 12:05 am

जरी —  मणिकर्ण घाटी की ग्राम पंचायत वराधा के कशादा गांव में देवता जौड़ा नारायण के सम्मान में जौड़ा निहाणी सौह मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  मेले में ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजसेवी एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी के अध्य्क्ष, सदस्यों और महिलाओं ने ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया। मेला कमेटी के प्रधान इंद्रजीत ने शाल व टोपी पहनाकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक कुशल वर्मा ने रंग बरसे बड़ा बांका, झेचे री लाणी शोहरी आदि गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया। रमेश शर्मा ने कहा कि देवी-देवताओं के मेले हमारी मूल संस्कृति है, जिसे हम सभी को मिलकर संजोए रखना है। उन्होंने सभी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की और कहा कि जिस तरह से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर रात आठ बजे नोटबंदी का फैसला लिया उम्मीद है कि वह इसी तरह पूरे देश में शराब बंदी का साहसिक फैसला भी लेंगे। उन्होंने नारी शक्ति को प्रणाम किया और कहा कि वे महिलाओं सशक्त करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। साथ ही उन्होंने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर देवता के कारदार जीवानंद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शशि शर्मा, वार्ड पंच धर्म चंद, शोभा राम, मुकेश शर्मा, लगवैली युवा शक्ति, हर्षवर्द्धन, सचिव,  युवा शक्ति लगवैली कुबेर शर्मा, सलाहकार संजीव, एचके मुशाई आदि लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App