कश्मीर में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार

By: Apr 4th, 2017 12:02 am

श्रीनगर — श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफा यातायात के बावजूद कश्मीर घाटी में खाद्य, पेट्रोलियम उत्पाद और रसोई गैस सिलेंडरों सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कश्मीर मंडल में वर्तमान में तेल कंपनियों के पास 1937 किलो लीटर पेट्रोल, 6403 किलो लीटर डीजल, 1637 किलो लीटर केरोसीन और 67 हजार 588 रसाई गैस के सिलेंडरों का पर्याप्त भंडार है। उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम  के पास 86 हजार 194 टन चावल और दस हजार 548 टन गेहूं का भंडार हैं जो अगले दो महीनों के लिए पर्याप्त है। हालांकि घाटी के उपभोक्ताओं का आरोप है कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड धारकों को पिछले कई महीनों से राशन में चीनी उपलब्ध नहीं कराई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App