किरनेश जंग की विकास यात्रा, भाजपा ने छेड़ा जनसंपर्क

By: Apr 23rd, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में विस चुनाव के लिए गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। वर्तमान कांग्रेस समर्थित विधायक चौधरी किरनेश जंग जहां विकास यात्रा लेकर गांव-गांव जाकर लोगों से मिल रहे हैं, वहीं भाजपा ने भी बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। दोनों ही दलों के नेता जनता को अपनी ओर आकर्षित करने की कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। क्षेत्र में जाकर व नगर के हर मंच पर पहुंचकर नेता पांवटा के विकास के लिए भविष्य का खाका तक जनता को बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के विधायक ने जनता तक पहुंचने के लिए विकास यात्रा शुरू की। इस यात्रा के माध्यम से वह हर पंचायत व वार्ड तक पहुंच रहे हैं और जनता के लिए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ रह गए कार्यों को पूरा करने का भरोसा दिला रहे हैं।  उनकी इस मुहिम का लोगों ने स्वागत भी किया है। लोगों का कहना है कि विधायक के पास हर आदमी नहीं जा सकता। ऐसे में विधायक ही जनता के पास पहुंच रहे हैं, जिससे लोग व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की विकास संबंधी समस्याएं उन्हें बता सकते हैं। विधायक किरनेश जंग का कहना है कि उनका विकास यात्रा निकालने का लक्ष्य ही हर व्यक्ति तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचना है। इस दौरान पिछले साढ़े चार साल में किए गए विकास कार्यों की भी समीक्षा की जा रही है तथा जहां कमियां नजर आती हैं वहां पर विभागीय अधिकारियों को मौके से ही आदेश देकर कमियों को पूरा करने को कहा जा रहा है। इसके अलावा गांव, मोहल्ले की संयुक्त मांगें जैसे सांझा आंगन और सामुदायिक भवन आदि के लिए भी मांग के अनुरूप विधायक निधि से बजट दिया जा रहा है। वहीं यदि भाजपा की तरफ देखें तो भाजपा ने भी पांवटा विस को जीतने के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। भाजपा यहां पर कभी सड़कों की दशा तो कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोई कसर नहीं छोड़ रही और सड़कों पर उतरकर जनता की हितैषी बनती नजर आ रही है। भाजपा ने भी पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पांवटा के पूर्व विधायक सुखराम समेत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मदन मोहन शर्मा जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। मदन मोहन शर्मा तो आजकल क्षेत्र के सभी धार्मिक, सामाजिक और खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर युवा वर्ग के मध्य जाकर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं। नगर में चर्चा है कि मदन शर्मा की केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से काफी करीबी संबंध हैं और वह भाजपा के टिकट के प्रबल दावेदार हैं। हालांकि यह भविष्य के गर्भ में छिपा है कि भाजपा से टिकट कौन लाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App