कुल्लू में भी खुलेगा संस्कृत कालेज

By: Apr 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू —  हिमाचल संस्कृत अकादमी के दो दिवसीय कार्यक्रम में समापन समारोह में पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस दौरान कहा कि  मुख्यमंत्री से देवसदन में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय की प्रथम दो कक्षाओं प्राकशास्त्री एक और शास्त्री प्रथम को शुरू करने के लिए आग्रह करेंगे।  इस अवसर पर संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम शर्मा ने बताया कि प्रदेश की सरकार संस्कृत व देव संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत प्रदेश भर में संस्कृत महाविद्यालय खोले जा रहे हैं और कुल्लू में भी संस्कृत महाविद्यालय खोला जाएगा। इस अवसर पर देव संस्कृति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी ओम प्रकाश शर्मा ने सभी महमानों का स्वागत किया। संस्कृत भाषा हमें संस्कार देती है इसलिए इस भाषा को सम्मान दिया जाना चाहिए। कर्मकांड एवं ज्योतिष के दो दिवसीय कार्यक्रम में ओम प्रकाश शर्मा संस्कृत कालेज चकमोह ने वेदों के स्वरों के साथ वेदों का उच्चारण सिखाया। धनी राम शाडिल्य ने कर्मकांड की संपूर्ण व्याख्या पर प्रकाश डाला, जिसमें उन्होंने बताया कि इश्वरीय शक्ति में गणपति आदि पंचदेव पूजन कैसे होने चाहिएं पंचोषचार, शेशोपचार से देवताओं की कैसे पूजा की जानी चाहिए। पंचामृत और पंचग्वय कैसे बनता है, डा. रमेश शर्मा ने राशि नकक्षत्र का खोगोल्य वर्णन किया। संस्कृत अकादमी के सचिव डा. मस्त राम ने सरल उपाय बताकर सबको ज्योतिषी बताया।  डा. सीता राम ने चारों वेदों का ज्ञान बखूबी लोगों तक पहुंचाया। पुजारी संघ के महासचिव ईश्वरीय दास शर्मा ने बाह्या यंत्रों के तरंगों पर बखान किया, वहीं रणदेव शास्त्री ने 16 संस्कारों के बारे में बात की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App