कुशल वर्मा के तरानों पर नाचे दर्शक

By: Apr 16th, 2017 12:05 am

खराहल – सारीकोठी के जिंदौड़ गांव में बैसाखी के उपलक्ष्य पर माता हिडिंबा और देवता बाबा वीर नाथ के सम्मान में एकदिवसीय बिरशू मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बिरशू मेले में हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य प्रेम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। हिडिंबा युवक मंडल जिंदौड़ के प्रधान एवं सभी सदस्यों, महिला मंडल ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया। हिडिंबा युवक मंडल के प्रधान डोले सिंह ने मुख्यातिथि को  शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेले में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हिडिंबा युवक मंडल जिंदौड़, रिमझिम बवेली, बलोणी, गदेहड़, हिडिंबा क्लब, जिदरी आदि 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला हिडिंबा क्लब जिदरी और गदेहड़ की टीम के बीच हुआ, जिसमें हिडिंबा क्लब जिदरी की टीम ने बाजी मारी। हीरा लाल फौजी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। फाइनल जीतने वाली हिडिंबा क्लब जिदरी की टीम को 8100 रुपए और उपविजेता रही। गदेहड़ की टीम को 5100 रुपए की राशि इनाम के रूप में दी गई। बिरशू मेले मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें  प्रसिद्ध लोक गायक कुशल वर्मा ने रंग बरसे बड़ा बांका, झेचे री लाणी शोहरी, हियूं रे लागे पुंणे आदि गाने गाकर खूब धमाल मचाया और लोग जमकर नाचे। महिला मंडल जिंदौड़ द्वारा बेहतरीन कुल्लवी नाटी पेश की गई। प्रेम शर्मा ने कहा कि देव संस्कृति हमारे लिए सर्वोपरि है और हमें इसको बनाए रखना है। इस मौके पर उनके साथ भागदास महंत, कुल्लू फलोत्पादक मंडल पतलीकूहल के सदस्य, हिडिंबा माता के कारदार नाथ राम, बाबा वीरनाथ के कारदार अमर चंद, सनी लाल सोनी, ऊन व्यापारी, युवक मंडल के उपप्रधान खेमराज, सचिव जितेंद्र, वीर सिंह, विजय कुमार, पवन कुमार, खेम सिंह, नवल किशोर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App