केजरीवाल के खिलाफ वारंट

By: Apr 12th, 2017 12:02 am

दिफू – असम की एक अदालत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर मानहानि मामले का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने आप नेता को आठ मई को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है। मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि मामले के रिकार्ड के अवलोकन पर यह पता चलता है कि आरोपी अरविंद केजरीवाल गत 30 जनवरी को अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। अपने वकील के जरिए आवेदन देकर वह दो से अधिक की लंबी अवधि के लिए स्थगन का लाभ उठाते हुए व्यक्तिगत उपस्थिति से बचते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App