क्याराबाग को पटवार और पंचायतघर

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

गारली – ग्राम पंचायत क्याराबाग में 11 लाख की लागत से निर्मित पंचायत घर तथा साढ़े चार लाख की लागत से निर्मित पटवार भवन का सीपीएस इंद्रदत्त लखनपाल ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीपीएस ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़सर विस क्षेत्र की क्याराबाग पंचायत में विकास कार्यों पर दो करोड़ पचास लाख की राशि व्यय की गई है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि क्याराबाग में ही पुल के निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। श्री लखनपाल ने कहा कि बड़सर विस क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के विशेष तरजीह दी जा रही है तथा इस क्षेत्र में 11 नए पुलों का निर्माण किया जा रहा है। बड़सर विस क्षेत्र में पेयजल की बेहतर सुविधा देने के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं तथा पुरानी पेयजल पाइपों को भी बदला जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए तथा विकास कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इससे पहले पंचायत प्रधान अंजना कुमारी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान धनी राम, बीडीओ बलींद्र सिंह, तहसीलदार सीता राम चौहान, बीडीसी किशन चंद, उपप्रधान सुशील, राकेश रानी व कांता देवी आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App