खरीददारी बाद में पहले भुगतो चालान

By: Apr 29th, 2017 12:05 am

कुल्लू – शहर में कभी भी कोई उत्सव व त्योहार हो तो यहां पार्किंग के लिए सबसे अधिक दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ती है। इस कारण से लोगों को यहां जग न मिल पाने के चलते कहीं पर भी वह अपने वाहनों को खड़ा कर देते है। इसका खामियाजा उन्हें चालान भुगत कर करना पड़ता है। जी हां, इन दिनों भी शहर में यही हाल है। शुक्रवार को शुरू हुए जिला स्तरीय पीपल मेले के पहले दिन भी वाहन चालकों को पार्किंग न मिल पाने के चलते काफी अधिक दिक्कत झेलनी पड़ी है। दिनभर वाहन चालक पार्किंग के लिए कभी जगह तलाशते रहे तो कभी गलत पार्क होने पर चालान भुगकते रहे। लोगों की माने तो उत्साव व मेलों के दौरान पार्किंग के लिए खुला स्थान होना चाहिए और एक ही जगह पर पार्किंग होनी चाहिए, ताकि किसी की दिक्कत वाहनों को खड़ा करने को लेकर न रहे। यही नहीं पार्किंग के लिए बेहतर स्थल न मिल पाने के चलते भी अनेक लोग मेला देखने से भी वचिंत रहे। यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाने के लिए वह जाम के कारण से दिनभर असमर्थ रहे। इधर, नगर परिषद उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मंहत का कहना है कि पुलिस विभाग को भी ट्रैफिक समस्या को सुचारू बनाए रखने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्किंग को लेकर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों को पार्किंग के लिए किसी तरह की दिक्कत  नहीं रहेगी। शहर में पार्किंग बनाने के कार्य तेजी से चले हुए भी हैं। जहां पर पार्किंग तैयार की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App