खाना गर्म करते जली झुग्गी

By: Apr 10th, 2017 12:08 am

newsनादौन  —  नादौन अस्पताल के निकट रविवार दोपहर को एक झुग्गी पूरी तरह जलकर राख हो गई। इस घटना में तीन बच्चे बाल-बाल बच गए, जिन्हें  कुछ युवकोंं ने बड़ी मुश्किल से बहर निकाला। पीडि़त महेश कुमार निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि सुबह अपनी पत्नी पिंकी सहित मजदूरी करने चला गया था, जबकि घर पर उसकी दो बेटियों उजाला व रशिम तथा पांच वर्षीय बेटा राकेश घर पर अकेला थे। बच्चों ने बताया कि खाना गर्म करने के लिए जब उन्होंने चूल्हा जलाया तो आग भड़क गई। यह नन्हें बच्चे आग बुझाने का प्रयास करने लगे, जिससे वह आगजनी की चपेट में आ गए लेकिन धुआं देख घटनास्थल पर पहुंचे युवकों ने हिम्मत से काम लेते बच्चों को बाहर निकाल लिया। इस आगजनी से पास के एक मकान को भी क्षति पहुंची है।आगजनी से पीडि़त लोगों के लिए डा. बीएस राणा, समाज सेवक रमन मनकोटिया ने रहने का इंतजाम तथा भोजन का प्रबंध किया। तहसीलदार अनिल मनकोटिया ने बताया कि हलका पटवारी मनोहर लाल को मौके पर भेजा गया और नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मनोहर लाल ने पीडि़त परिवार को मौका पर पांच हजार रुपए बतौर राहत प्रदान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App