खालिस्तान मुद्दे पर स्पष्ट करें दृष्टिकोण

By: Apr 15th, 2017 12:01 am

कनाडा के मंत्री हरजीत से मुलाकात करने से सीएम अमरेंदर का इनकार

चंडीगढ़ –  कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक होने के चलते उनकी भारत यात्रा अब विवादों में घिरती नजर आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से श्री सज्जन के राज्य के प्रस्तावित दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने से स्पष्ट तौर पर इनकार कर दिया है। हालांकि कनाडा ने उनके इस रवैये पर आपत्ति जताई है। इस बीच राज्य के कांग्रेस विधायकों सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुख सरकारिया और नवतेज सिंह चीमा ने जारी एक बयान में श्री सज्जन से खालिस्तान मुद्दे पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करने की मांग की है तथा इसे उन्होंने भारत-कनाडा के बीच संबंधों के जरूरी बताया है। इन नेताओं ने श्री सज्जन को लेकर कनाडा के भारत में उच्चायुक्त के बयान पर भी प्रतिक्रिया में कहा कि कनाडाई अधिकारियों ने स्थिति स्पष्ट करने के बजाय तथ्यों को छिपाने का प्रयास किया है। कांग्रेस विधायकों ने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं को भी यह सलाह दी कि वे श्री सज्जन की वकालत न करें, क्योंकि उन्होंने अभी तक खालिस्तान समर्थक होने का खंडन तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि श्री सज्जन और  साथी मंत्रियों और सासदों की भारत विरोधी ताकतों के साथ एकजुटता जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और आप विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता सुखपाल सिंह खेहरा और पार्टी विधायक दल के नेता एचएस फूलका स्वयं ही श्री सज्जन को क्लीन चिट दे रहे हैं। इन्होंने मुख्यमंत्री के श्री सज्जन से मुलाकात न करने के फैसले का समर्थन भी किया। मुख्यमंत्री के श्री सज्जन से मुलाकात न करने के फैसले का समर्थन भी किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App