खुद का प्रचार करने से बचें अधिकारी

By: Apr 22nd, 2017 12:10 am

सिविल सर्विसेज-डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह

NEWSनई दिल्ली— सिविल सर्विसेज-डे के मौके पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप में से ही कुछ लोग जब कश्मीर में बाढ़ आने पर लोगों की मदद करते हैं तो आपको वहां तालियां भी मिलती हैं। भले ही बाद में वे लोग आपको पत्थर मारें, लेकिन कुछ समय के लिए उनके मन में भी आता है कि ये लोग हमारे लिए जान दे सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि अधिकारी चाहें तो क्या संभव नहीं हो सकता है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अफसरों को सलाह देते हुए कहा कि अगर अधिकारी काम करने का तरीका बदलेंगे तो चुनौतियां अवसर में बदल जाएंगी। चीजों को बदलने के लिए अफसरों का रोल आज के वक्त में ज्यादा अहम है। इसके अलावा पीएम मोदी ने अधिकारियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर भी सलाह देते हुए कहा कि खुद का प्रचार करने से ज्यादा काम करने के तरीके को बदलने की कोशिश करें। पीएम मोदी ने अफसरों को कमर कसकर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि सरकारें आती-जाती रहेंगी, लेकिन व्यवस्था हमेशा लागू रहेगी। पीएम ने कहा कि आज स्थितियों को बदलने का अवसर आया है। सत्यनिष्ठा से काम होना चाहिए, मैं आपके साथ खड़ा हूं। उस वक्त को याद कीजिए, जब आपने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी तो क्या सपने थे, क्या उसमें कोई बदलाव आया है। पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ गड्ढा खोदने और भरने से काम नहीं चलेगा, पेड़ भी लगाना चाहिए। हम जो कर रहे हैं उसका नतीजा निकलना चाहिए और नतीजे को हर तराजू पर तोलना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App