गुरुद्वारा साहिब में दस्तार मुकाबला

By: Apr 13th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— बैसाखी की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में दस्तार मुकाबले का आयोजन हुआ। इस मुकाबले मे हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व उत्तराखंड से आए करीब डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया। गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के प्रबंधक सरदार कुलवंत सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुकाबला तीन गु्रप में हुआ। पहले गु्रप में अंडर-13, दूसरे गु्रप में अंडर-17 और तीसरे गु्रप में अंडर-21 वर्ग के बच्चो ने इसमे भाग लिया। पहले ग्रुप के मुकाबले में इंदरजीत सिंह प्रथम, अवतार सिंह द्वितीय व गुरसेवक सिंह तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे गु्रप में अमरीक सिंह प्रथम, गुरसेवक सिंह सेकेंड व फतेह सिंह थर्ड पोजिशन पर रहे। इसी प्रकार तीसरे गु्रप में दमनप्रीत सिंह पहले, जसदीप सिंह दूसरे और जसकरन सिंह तीसरे स्थान पर रहे। यह मुकाबला साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह सेवक जत्था के प्रधान रतनजीत सिंह, सहायक जोगिंद्र सिंह, इंदरजीत सिंह, गुरुप्रीत सिंह प्रीत आदि की देखरेख मे समपन्न हुआ। मुकाबले मे प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों को 31 सौ रुपए, द्वितीय स्थान पर 21 सौ रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाले को 11 सौ रुपए की राशि प्रदान की गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरभजन सिंह व कमेटी के प्रबंधक कुलवंत सिंह चौधरी इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App