गोयल-रूपा गांगुली ने झोंपड़ पट्टी के बच्चों को बांटी किताबें

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल और फिल्मों से राजनीति में आई भाजपा की सांसद रूपा गांगुली ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस पर झोंपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों को उपहार के रूप में किताबें दीं और उनकी कहानियां भी सुनीं। श्री गोयल ने यहां आयोजित एक समारोह में इन बच्चों के साथ कुछ क्षण भी बिताए और उनसे उनकी कहानियां भी सुनीं। राजधानी के जहांगीरपुरी, ओखला और कई अन्य मलिन बस्तियों से आए इन बच्चों ने श्री गोयल और सुश्री गांगुली से मुलाकात कर उनके साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि कहानी सुनाना एक कला है और हमें नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए बचपन में कहानियां सुननी चाहिएं। यह सच है कि आजकल के बच्चे कम्प्यूटर और इंटरनेट पर अपना समय ज्यादा बिताते हैं, लेकिन उन्हें किताबों से ही उतना ही लगाव रखना चाहिए, क्योंकि ये किताबें हमें सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाती हैं और जीवन का ज्ञान तथा संदेश देती है। श्री गोयल ने इन बच्चों को एक कहानी भी सुनाई और उन्हें पढ़ाई लिखाई से संबंधित सामग्रियां भी बांटीं। सुश्री गांगुली ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं होता है और वह चाहे तो ज्ञान प्राप्त करके अपना जीवन बदल सकता है, इस कार्य में किताबें उनके लिए सहायक होंगी। किताबें हमारे जीवन में सबसे अच्छी दोस्त होती है और हमें उनसे अधिकतम ज्ञान हासिल करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App