घंघोट में बुजुर्गों को सम्मान

By: Apr 25th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं जय जवान जय किसान सेवा संगठन के संयोजक सीताराम भारद्वाज ने ‘चले पांव गांव-गांव’ अभियान के तहत घंघोट के तप्पा व उसनाड़ के जज्जल गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। गावों में पहुंचने पर सीताराम भारद्वाज का भव्य स्वागत किया। जज्जल गांव पहुंचने पर सूबेदार मान सिंह, कै. बलदेव और सूबेदार मेजर ब्रह्मू ने कहा कि सीताराम भारद्वाज हमारे पड़ोसी हैं।  उन्होंने कहा कि सीताराम भारद्वाज जैसे व्यक्ति अगर कुछ और राजनीति में आ जाएं, तो प्रदेश में काफी हद तक भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। वहीं तप्पा पहुंचने पर बग्गु राम, प्रेम सिंह, सुखदेव ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनका मिशन भ्रष्टाचार मुक्त बड़सर है। उन्होंने कहा कि वह किसी खास या आम आदमी में फर्क नहीं रखेंगे। इस अवसर पर उन्होंने दरियां और बुजुर्गों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर इंस्पेक्टर ध्यान सिंह, जगदीश चंद, सूबेदार भाग सिंह, महेश्वरी देवी, पुष्पा, संध्या देवी, रजनी, नीलम, रूप लाल, मनीष, तुलसी राम, हवलदार रतन चंद, जीत राम व करतार चंद आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App