घर में लगी आग, मालिक की मौत

By: Apr 22nd, 2017 12:40 am

पुराना कांगड़ा शहर में पेश आया दर्दनाक हादसा, मौके पर गई जान

newsकांगड़ा— उपनगर पुराना कांगड़ा के वार्ड नंबर एक में स्थित घर में लगी आग के चलते घर के मालिक ज्ञान चंद की आग में झुलसने के कारण मृत्यु हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह सवा पांच बजे उन्हें फोन आया कि पुराना कांगड़ा में लाइब्रेरी के समीप एक मकान के ऊपरी हिस्से में आग लगी है। जब वह मौका पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि मकान की छत पर बनाए गए शैड में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी।  जब तक अग्निशमन विभाग व स्थानीय लोगों ने आग काबू पाया तब तक घर का मालिक ज्ञान चंद शैड में लगी आग से पूरी तरह से झुलस चुका था और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इस घर में  ज्ञान चंद आपनी पत्नी व बहू   सहित रहता था। परिवार वालों ने बताया कि ज्ञान चंद रात को बरामदे में ही सोया था और पता नहीं कब वह मकान के ऊपर बने शैड में चला गया। उन्होंने बताया कि  जब आग बुझाते सयम ज्ञान चंद नजर नहीं आया और लोगों ने उनकी तलाश शुरू की तो पाया कि ज्ञान चंद आग में बुरी तरह से झुलस चुका था। डीएसपी कांगड़ा सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा मामले की छानबीन जारी है।

दस हजार की तूड़ी स्वाह

टाहलीवाल— संतोषगढ़ के साथ लगते पूना गांव में आग की घटना में तूड़ी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेवानिवृत्त डीएसपी महेंद्र सिंह, तेलू राम की तूड़ी में आग लग गई।  इस घटना में करीब 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना फायर चौकी को दी गई। कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 30 क्विंटल तूड़ी आग की भेंट चढ़ने से बचा ली। प्रभारी राम सिंह, प्रशासम सुभाष चंद, हैप्पी, विनोद कृष्ण की टीम ने आग पर नियंत्रण पाया। अन्यथा साथ रखी 30 क्विंटल तूड़ी भी आग की भेंट चढ़ जाती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App