चंबा बस स्टैंड जनता के हवाले

By: Apr 15th, 2017 12:08 am

newsnewsचंबा —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार दोपहर बाद शहर के कसाकड़ा मोहल्ले में नवनिर्मित बस अड्डे का विधिवत तरीके से उद्घाटन कर जनता को सौगात सौंपी। इस बस अड्डे के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपए की राशि खर्च हुई है। नए बस अड्डे से बसों की आवाजाही आरंभ होने से अब शहरवासियों को सपड़ी मोहल्ले में वाहनों के लंबे जाम में फंसने से निजात मिल गई। मुख्यमंत्री ने नए बस अड्डे से नवनिर्मित घूम- जंजला संपर्क मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी भी दिखाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीसी आफिस परिसर के समीप स्थापित 133 फुट ऊंचे तिरंगे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने नवनिर्मित लखदाता पार्क सहित स्थापित डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए। उन्होंने डा. अंबेडकर के आदर्शों को जीवन में उतारने को ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि बताया। तदोपरांत मुख्यमंत्री के काफिले ने गांधी गेट का रुख किया। मुख्यमंत्री ने गांधी गेट के नजदीक निर्मित पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का भी अनावरण किया। शनिवार को मुख्यमंत्री ऐतिहासिक चंबा चौगान में हिमाचल दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि हिस्सा लेकर तिरंगा फहराएंगे। शनिवार को भी मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की  योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया, विधायक आशा कुमारी, हज कमेटी चेयरमैन दिलदार अली बट्ट, पूर्व विधायक सुरिंद्र भारद्वाज, मार्केट कमेटी चेयरमैन नीरज नैयर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पवन नैयर व डीसी सुदेश मोख्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App