चार प्रोजेक्टों के लिए इंटरनेशनल कंसल्टेंट

By: Apr 15th, 2017 12:40 am

जर्मन बैंक जल्द करेगा तैनाती, बिजली बोर्ड की परियोजनाओं को 880 करोड़ देने की तैयारी

newsशिमला— हिमाचल प्रदेश को जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए 880 करोड़ रुपए की मदद देगा। इससे पहले जर्मन बैंक ने बिजली बोर्ड की चार परियोजनाओं की स्टडी और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। जर्मन बैंक खुद कंसल्टेंट नियुक्त करेगा और छह महीने के भीतर इन प्रोजेक्टों की संबंधित रिपोर्ट तैयार करवाएगा। लगभग तीन साल की मेहनत के बाद बिजली बोर्ड के इन चार प्रोजेक्टों के निर्माण का रास्ता निकल पाया है, जो कि उसके लिए सुखद बात है। ये परियोजनाएं चंबा जिला में हैं और सरकार ने चार साल पहले उसे ये प्रोजेक्ट दिए थे, परंतु इसके लिए बोर्ड के पास पैसा नहीं था और बिना पैसे के प्रोजेक्टों का निर्माण वह नहीं कर पाया। पहली दफा बोर्ड को किसी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से प्रोजेक्ट निर्माण के लिए पैसा मिल पाएगा, जिसके लिए पहले ही केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय ने भी अपनी सहमति दे दी थी। बोर्ड के जिन प्रोजेक्टों की स्टडी व डीपीआर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट नियुक्त किए जाएंगे, उनमें साईकोठी-1, साईकोठी-2, हेल व देवीकोठी के नाम शामिल हैं। साईकोठी-1 परियोजना की क्षमता 15 मेगावाट आंकी गई है, जबकि साईकोठी-2 की क्षमता 16.50 मेगावाट है। इसके अलावा हेल परियोजना की क्षमता 18 तथा देवीकोठी की क्षमता 16 मेगावाट की आंकी गई है। चंबा जिला में ये बेहतरीन परियोजनाएं हैं, जिनकी प्री-फिजिबिलिटी करवाई जा चुकी है और बिजली बोर्ड को इनसे अच्छा खासा मुनाफा होगा। इन परियोजनाओं से उसकी मौजूदा क्षमता में बढ़ोतरी होगी। यही नहीं, समय पर और तय शर्तों के आधार पर बोर्ड इन प्रोजेक्टों को तैयार करता है तो जर्मन बैंक से उसे आगे भी मदद मिल सकती है। केएफडब्ल्यू बैंक की टीम यहां कुछ समय पहले चारों परियोजनाओं का दौरा कर गई है, जिसके बाद उसने इन प्रोजेक्टों की स्टडी करवाने व डीपीआर बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंट नियुक्त करने की हामी भरी है।

जल्द होगा समझौता

उम्मीद है कि इसी साल इन परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा और अगले साल तक इनमें से एक-दो परियोजनाएं उत्पादन में आ जाएं। बोर्ड के निदेशक सिविल पवन कुमार कोहली ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जर्मन बैंक से जल्द ही समझौता किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App