चिदंबरम के बेटे कार्ती के खिलाफ ईडी का नोटिस

By: Apr 18th, 2017 12:02 am

नई दिल्ली— प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 45 करोड़ रुपए से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ईडी ने दो साल से अधिक की जांच के बाद इसी प्रकार का नोटिस चेन्नई की कंपनी मेसर्स वासन हैल्थकेयर प्राइवेट लि. को 2262 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया है। एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग को वासन शेयर्स की वैश्विक स्तर बिक्री की गड़बड़ी के लिए फेमा के उल्लंघन करने के लिए नोटिस दिया है।  इसी के साथ ईडी ने वासन हैल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पर फेमा के उल्लंघन के लिए 2262 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया। ईडी ने लिखा कि शेयर्स की बिक्री में कुल 45 करोड़ की राशि की गड़बड़ी सामने आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App