चुनाव में तिकोना मुकाबला

By: Apr 22nd, 2017 12:01 am

हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन का मतदान 23 को

धर्मशाला    —  हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन के चुनाव 23 अप्रैल को गोरखा भवन में होंगे। सुबह दस से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा।  इसी दिन शाम को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। करीब आठ हजार मतदाताओं वाली एसोसिएशन में पांच हजार के लगभग मतदान होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसमें कांगड़ा जिला के धर्मशाला, पालमपुर और डमटाल सहित अन्य क्षेत्रों में रहने वाले गोरखा समुदाय के लोग भाग लेंगे।   हिमाचल एवं पंजाब गोरखा एसोसिएशन के 23 अप्रैल को अध्यक्ष के अलावा महासचिव एवं कैशियर पदों के लिए चुनाव होंगे। इसमें दो पैनलों के अलावा अध्यक्ष पदों के लिए मुकाबला तिकोणा होगा। तीन साल के होने वाले एसोसिएशन के चुनाव के लिए समुदाय के लोगों में विशेष उत्साह है। अध्यक्ष पद के लिए रविंद्र राणा और इनके साथ  महासचिव के लिए प्रीतम बुराथोकी और कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन गुरंग चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा दूसरे पैनल में निर्वतमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुरंग, महासचिव के लिए शंकर गुरंग और कैशयर पद के लिए हरि राम गुरंग चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अध्यक्ष पद के लिए सरवन थापा ने मुकाबले को तिकोणा बना दिया है। इसमें सर्वाधिक मतदाता धर्मशाला के 18 गोरखा गांवों के हैं। चुनावी वर्ष में होने वाले समुदाय के चुनावों में रोचकता बढ़ गई है। समर्थक मतदाता भी अपने अपने नेता को जिताने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App