चूल्हा छोड़ शराब के खिलाफ डटी महिलाएं

By: Apr 12th, 2017 12:05 am

गांव में शराब का ठेका खोलने पर औरतों का गुस्सा सातवें आसमान पर, दिन-रात प्रदर्शन में जुटी

बैजनाथ में मझैरना रोड महिलाओं ने किया बंद

बैजनाथ — शराब के ठेकों को बंद करवाने के लिए जगह-जगह महिलाओं का प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज पपरोला, बैजनाथ के पंडोल रोड में महिलाओं ने ठेका बंद करने के लिए प्रदर्शन किए, वहीं पपरोला के मझैरना रोड में नप अध्यक्ष मधु शर्मा की अगवाई में महिला मंडल ने पपरोला मझैरना रोड जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक रोड जाम रहा, जिस कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गई। महिलाओं का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलना चाहिए, वहीं उसके बाद पुलिस और आबकारी के अधिकारियों के समझाने के बाद सड़क को खोला गया और ठेके को ताला लगा दिया। नप की अध्य्क्ष का कहना है कि किसी भी सूरत में यहां पर ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा, वहीं एसडीएम सुनयना का कहना है कि महिलाओं द्वारा ठेके को बंद करवाने की बात की जा है। इसके लिए आबकारी विभाग को कहा गया है फिलहाल वहां ठेके बंद करवा दें और ठेके वालों को उचित जगह देखकर ठेका शिफ्ट किया जाए जहां किसी का विरोध न हो।

मारंडा –  मारंडा में शराब ठेके के खिलाफ आवाज बुलंद करती जनता। इस अवसर पर मारंडा दैहण सड़क जाम करने पर लोगों को समझाने पहुंचे एसडीएम पालमपुर के आश्वासन भी किसी काम नहीं आए और लोगा मांग पर अड़े रहे। मारंडा में इस आखिरी जगह पर विरोध के बाद अब यहां ठेका खुलने के आसार करीब-करीब खत्म हो गए हैं। मौके पर एसडीएम के अलावा पालमपुर पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम भी मौजूद थीं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App