छठे सेमेस्टर की पेपर चैकिंग ऑन दि स्पॉट

By: Apr 17th, 2017 12:01 am

कालेज अपने स्तर पर ही पूरी करेंगे मूल्यांकन प्रक्रिया, जल्द घोषित होगा परिणाम

शिमला  —  राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत इस वर्ष भी रूसा छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया ऑन दि स्पॉट होगी। जिस परीक्षा केंद्र में छात्रों की परीक्षाएं होंगी, वहीं के शिक्षक छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का कार्य पूरा करेंगे। विश्वविद्यालय की ओर से यह फैसला रूसा के परीक्षा परिणाम को घोषित करने को लेकर किया गया है। विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद ने भी विवि के इस फैसले को अंतिम मंजूरी देते हुए छठे सेमेस्टर की ऑन स्पॉट मूल्यांकन प्रक्रिया को मंजूरी दी है। अब इस फैसले के तहत 24 अप्रैल से होने वाली रूसा परीक्षाओं में से छठे अंतिम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कालेजों को पूरा करना होगा। गत वर्ष भी विश्वविद्यालय में छठे सेमेस्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया कालेजों में ही करवाई थी। इस प्रक्रिया को कालेज स्तर पर करवाने का विरोध कालेज शिक्षकों ने किया था। शिक्षकों ने मूल्यांकन प्रक्रिया की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए विवि के इस निर्णय को गलत ठहराया था, लेकिन विवि ने इस प्रक्रिया को रूसा नियमों के तहत बता कर इस बार भी कालेजों में ही मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करने का निर्णय लिया है। स्पॉट इवैल्यूएशन करवा कर विवि जल्द से जल्द छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर उनके अवार्ड एंट्री की प्रक्रिया को पूरा करेगा। वहीं विश्वविद्यालय ने गत सत्र रूसा छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम 22 दिन के भीतर घोषित किया था। इस बार भी विवि के पास इस परिणाम को घोषित करने के लिए एक माह का समय होगा। इस अवधि में 30 हजार से अधिक छात्रों का परीक्षा परिणाम तैयार कर विवि को घोषित करना होगा।

पीजी के लिए रिजल्ट निकालना जरूरी

रूसा के छठे सेमेस्टर के छात्रों को पीजी कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए और प्रदेश से बाहर के विश्वविद्यालयों में सत्र 2017 में प्रवेश के लिए अपने छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जानना आवश्यक है। ऐसे में विवि के समक्ष यह चुनौती है कि वह इस परीक्षा परिणाम को समय पर घोषित कर हजारों छात्रों के भविष्य को बचा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App