छात्रों को मिल रही मात्र 25 रुपए की छात्रवृत्ति

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

नई दिल्ली – संसद की एक समिति ने इस बात पर हैरानी जताई है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धतम बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते प्रति माह सिर्फ 25 से 50 रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जा रही है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की स्थायी समिति ने संसद में हाल में पेश अपनी एक रिपोर्ट में पाया कि इस वर्ग के पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को 25 रुपए, छठी से आठवीं तक को 40 रुपए तथा नौंवी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को 50 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। समिति का कहना था कि इन बच्चों के पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने की समस्या को दूर करने के लिए प्रोत्साहन के तौर पर दी जाने वाली यह राशि बहुत कम है। समिति की 36वीं रिपोर्ट में इस बात पर निराशा जताई गई है कि उसकी पहले की सिफारिशों के बावजूद विभाग ने छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। दरअसल 1998-99 में यह योजना शुरू होने के बाद से आज तक छात्रवृत्ति की दर की समीक्षा नहीं की गई। समिति ने इस मद में बजटीय आबंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय के समक्ष तत्काल यह मामला उठाने की सिफारिश की है। रिपोर्ट में इस बात पर भी अफसोस जताया गया है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन वर्षों में  किसी भी बच्चे को यह छात्रवृत्ति नहीं मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App