जल्द भरे जाएं अधीक्षक ग्रेड-दो के पद

By: Apr 14th, 2017 12:05 am

ऊना —  गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ऊना की बैठक जिलाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सदस्यों को पेश आ रही समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया, वहीं सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने की भी मांग की। राजेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2007 के बाद स्तरोन्नत उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में अधीक्षक ग्रेड-दो के पद सृजित नहीं किए हैं, जबकि प्रदेश के 600 वरिष्ठ सहायक आठ साल से अपनी पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। ये पद पदोन्नति द्वारा भरे जाने हैं न कि सीधी भर्ती द्वारा। इसलिए सरकार को इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस तरह वरिष्ठ सहायकों व सेवादारों के 520-520 पद सृजित किए हैं। उसी तरह अधीक्षक ग्रेड-दो व लिपिकों के भी 520-520 पद सृजित किए जाएं। पांच साल के अनुबंध पर नियमित होने पर लिपिकों को वेतनमान के लिए दो वर्ष की शर्त लगाई जा रही है, जो कि सरासर गलत है, इस शर्त को भी तुरंत हटाया जाए। सरकारी पाठशालाओं में कार्यरत प्रयोगशाला परिचरों को भी 10300-34800-3200 का वेतनमान  दिया जाए व इनका पदनाम प्रयोगशाला परिचर के स्थान पर प्रयोगशाला सहायक किया जाए, जिन पाठशालाओं में 2007 के बाद  विज्ञान विषय की कक्षाएं चलाई गई हैं, उन पाठशालाओं में भी प्रयोगशाला सहायकों के पद सृजित किए जाएं, जिस तरह अध्यापकों के पद स्तरोन्नत पाठशालाओं में सृजित किए जाते हैं। उसी तर्ज पर गैर शिक्षकों के भी सभी पद सृजित किए जाएं। पुरानी पेंशन योजना भी बहाल की जाए। इस अवसर पर महासंघ के राज्य मुख्य सलाहकार सुरिंद्र मोहन,  अनुभव शर्मा, अवतार सिंह व सुखदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

भोरंज जीत से कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू

दौलतपुर चौक- भोरंज उपचुनाव में करारी हार के साथ ही कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। यह बात प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त हिमाचल की आधारशिला भोरंज विधानसभा उपचुनाव में जीत से रख दी गई है और जिस तरह भोरंज सहित देश के अन्य राज्यों में बीजेपी को उपचुनाव में जीत हासिल हुई है, उससे साबित हो गया है कि जनता कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी से परेशान है। उन्होंने कहा कि जीत का सीधा श्रेय प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App