जाहू बस अड्डा.. 35 बसों के बस स्टैंड पर 200 का बोझ

By: Apr 29th, 2017 12:08 am

newsभोरंज  – उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाला जाहू बस स्टैंड बसों के लिए छोटा पड़ गया है। यहां पर एक समय में करीब 35 बसें ही खड़ी की जा सकती है। हालांकि यहां पर रोजाना 200 के करीब गाडि़यों की आवाजाही है। ऐसे में यातायात पुलिस को भी कई बार जाम की स्थिति से निपटना मुश्किल हो जाता है। बस अड्डा परिसर में जगह कम होने के कारण निजी बसें पेट्रोल पंप रोड पर खड़ी की जा रही है। यहां सड़क किनारे बसों को पार्क किया जा रहा है। अपने निर्धारित समय से करीब 15 से 20 मिनट पहले ही बसें अड्डा में प्रवेश करती हैं। बताते चलें कि बस स्टैंड की हालत दिन-प्रतिदिन बद्तर हो जा रही है। यहां पड़े गड्ढों के बीच गाडि़यां पार्क हो रही हैं। हालांकि कई निजी बसें बस अड्डा से बाहर पार्क की जा रही हैं। जाहू बस स्टैंड करीब 20 वर्ष पुराना है। समय पर मरम्मत कार्य न होने के कारण अड्डा में अव्यवस्थाएं हावी रहती हैं। वर्तमान में अड्डा में करीब 35 बसें खड़ी की जा सकती हैं, जबकि जाहू बस स्टैंड पर रोजाना 200 से अधिक बसों का ठहराव है। कई बार बसों का अड्डा परिसर में सवारियां उतारने के तुरंत बाद अड्डा से निकलना पड़ता है। अगर ऐसा नहीं किया तो जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। निजी बसें अड्डा परिसर से दूर पेट्रोल पंप रोड पर पार्क हो रही हैं। जाहिर है कि जाहू बस अड्डा, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी की सीमा पर स्थित है। इस कारण यहां तीन जिला से गाडि़यों की अधिक आवाजाही रहती है। कई बार बस अड्डा पर बस खड़ी करने की जगह तक नहीं बचती। ऐसे में निजी बसें अड्डा से बाहर सड़कों किनारे पार्क की जा रही हैं। बसों के लिए कम पड़ रहे इस अड्डे के विस्तारीकरण की ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। हालांकि हर बार जाहू बस अड्डे की मरम्मत व विस्तारीकरण की मांग उठती रही है। आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App