जिला में चुराह सबसे कम साक्षर

By: Apr 5th, 2017 12:05 am

चंबा —  हिमाचल को भले ही शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आंका गया हो, लेकिन यहां पर साक्षरता का अलख जगाने में काफी कुछ किया जाना बाकी है। यहां अब भी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की साक्षरता दर कम है राज्य में कुल साक्षरता दर 82.78 प्रतिशत है इनमें पुरुषों की साक्षरता दर 90.8 थी तथा महिलाओं की साक्षरता 76.60 है। दोनों में साक्षरता दर में के बीच 14.23 प्रतिशत का अंतर है प्रदेश के करीब 236 गांव में महिला साक्षरता दर दस फीसदी से भी कम है। सबसे कम महिला साक्षरता दर जिला चंबा की चुराह तहसील में दर्ज की गई है जहां महिला साक्षरता दर पुरुषों के 72.73 के मुकाबले 47.69 है वैसे तो सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत ऐसे लोगों के लिए मोबाइल स्कूलों की व्यवस्था भी की है, ताकि वह पढ़ सकें फिर भी कुछ छात्र इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं प्रदेश में नौ से 45 वर्ष की आयु वर्ग पांच लाख के करीब लोग निरक्षक हैं जिनमें 71 प्रतिशत महिलाएं हैं बच्चों के र्स्वांगीण विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं भी चलाई हैं, लेकिन इसका फ ायदा जरूरतमंद बच्चों को नहीं मिल पा रहा है इसे विडंबना ही कहा जाए कि सरकार ने नियम तो बनाए हैं लेकिन इन्हें सही तरीके से लागू नहीं किया जा सका है। प्रदेश में बहुत से लोग हैं जिन्हें अभी भी शिक्षा की दरकार है राज्य में बाहरी प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के बच्चों के साथ-साथ पिछड़े इलाके में रहने वाले बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पाई है। हालांकि प्रदेश सरकार ने बच्चों को न पढ़ाने वालों पर कार्रवाई करने की बात भी कही मगर उसके बाद भी हालात सुधरे नहीं है। जनगणना के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो महिलाओं की कम साक्षरता दर वाली प्रदेश की तहसीलों में शिमला जिला का डोडरा क्वार चिरगांव तथा चैता,  चंबा जिला का चौराह भलेई, पांगी, सलोनी, होली तथा सिरमौर की शिलाई रेणुका कामरु रोन हॉट तथा मुल्थान ऐसी तहसीले हैं जहां महिला साक्षरता दर काफ ी नीचे है अगर चंबा जिला की बात की जाए तो चुराह क्षेत्र के तीसा ब्लॉक में कुल 60.44 प्रतिशत लोग साक्षर हैं जिनमें पुरुष साक्षरता दर 72.80 तथा महिला साक्षरता दर 47.55 है जबकि सलोनी तहसील की कुल साक्षरता दर 69.17आंकी गई है जिसमें पुरुष साक्षरता दर 81.66 है तथा महिला साक्षरता दर 56.43 रही है अगर पांगी तहसील की बात की जाए तो यहां की 71.02 प्रतिशत साक्षरता वाली इस तहसील में पुरुष साक्षरता दर 82.5 है, जबकि महिला साक्षरता दर 59.27 है होली उपतहसील मैं कुल 72.76 साक्षरता दर में पुरुष साक्षरता दर जिनमें  80.86 तथा महिला प्रतिशत 64.15 है कुल मिलाकर चंबा जिला साक्षरता के मामले में बाकी जरूर से ना केवल पीछे है, बल्कि महिला साक्षरता दर में यह बाकी जिलों से न केवल पीछे है, बल्कि माहिला साक्षरता में भी बाकी जिलों से भी काफी पिछड़ गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App