ज्वाला माता मंदिर में उमड़ा सैलाब

By: Apr 1st, 2017 12:05 am

भुंतर – जिला कुल्लू के शमशी में स्थित ज्वाला माता मंदिर में तीन दिवसीय बीरशू मेला धूमधाम से समाप्त हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यहां पर माता के दरबार में भक्तों ने हजारों की संख्या में माथा टेक शीश नवाया और आशीर्वाद लिया। वहीं इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने लालड़ी नृत्य यहां पर किया। इसके अलावा मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मेले में नगर पंचायत भुंतर के प्रधान कर्ण सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तो साथ ही आयोजन समिति को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। जिला में चैत्र नवरात्र के साथ ही बीरशू मेलों को आगाज हो गया है। इसके अलावा भक्तों को देवभारथा के तहत साल भर का भविष्यफल भी सुनाया जाता है। शमशी के बाद अब पार्वती घाटी के देवालुयों में बीरशू उत्सव मनाया जाएगा। माता के हारियानों ने बताया कि शमशी में तीन दिनों तक विशेष कार्यक्रम होते हैं और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र लालड़ी नृत्य रहता है। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी यहां पर धूम रही। मेला समिति के पदाधिकारियों और नप के प्रधान कर्ण सिंह ठाकुर ने पारंपरिक तरीके से बीरशू उत्सव को मनाया गया। उन्होंने बताया इस दौरान माता के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App