टनल के बहाने पत्थरबाजों को पढ़ाया पाठ

By: Apr 3rd, 2017 12:02 am

जम्मू— देश की सबसे लंबी सुरंग के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊधमपुर के बट्टल बालियां में एक रैली में घाटी में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं, दूसरी तरफ इसी कश्मीर के जवान पत्थर काटकर कश्मीर का भाग्य बदलने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कश्मीरी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे पत्थर की ताकत समझें और कश्मीर के विकास से जुड़ें। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं घाटी के नौजवानों से दो बातें कहना चाहता हूं, एक तरफ टूरिज्म है तो दूसरी तरफ टेरेरिज्म। 40 साल बाद भी खून के खेल से कश्मीर की घाटी लहूलुहान हुई है, इससे किसी को फायदा नहीं हुआ है। आतंकवाद से हमने कश्मीर की मां का लाल खोया है, भारत मां का लाल खोया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर इन 40 सालों में टूरिज्म पर जोर दिया गया होता तो कश्मीर की सूरत कुछ और होती। उन्होंने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने में केंद्र की सरकार कश्मीर के साथ है। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी लोगों को संबोधित किया। महबूबा ने यूपी में भाजपा की शानदार जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को नई राह मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App