टीसीएस-इन्फोसिस ने तोड़े वीजा नियम

By: Apr 24th, 2017 12:02 am

अमरीका ने जड़ा आरोप

वाशिंगटन – अमरीका ने भारत की आईटी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस पर एच-1बी वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इन कंपनियों ने कई आवेदन भेजे, ताकि लॉटरी ड्रॉ में इनके लिए वीजा पाने की संभावना ज्यादा प्रबल हो सके। अधिकारी ने कहा कि आप इनका नाम जानते हैं, लेकिन सबसे अधिक एच-1बी वीजा पाने वाली कंपनियां टीसीएस, इन्फोसिस और कॉग्निजेंट जैसी कंपनियां जितना वीजा पाती नहीं, उससे ज्यादा आवेदन करती हैं। जब उनसे पूछा गया कि भारतीय कंपनियों का नाम क्यों लिया जा रहा है? इस पर व्हाइट हाउस अधिकारी ने कहा कि टीसीएस, इन्फोसिस और कॉग्निजेंट एच-1बी वीजा पाने वाली शीर्ष कंपनियां हैं। अधिकारी ने कहा कि ये तीन कंपनिया अपने कर्मचारियों को 60000 से 65000 अमरीकी डालर देती हैं। उन्होंने कहा कि कान्ट्रैक्ट कराने वाली कंपनियां स्किल्ड इंप्लायर नहीं होतीं और ये अकसर एंट्री लेवल पोजिशन के लिए कर्मचारियों का इस्तेमाल करती हैं, जिससे वीजा का बड़ा हिस्सा इनको मिल जाता है और यह बात पब्लिक रिकार्ड में भी है। वहीं, इस पर इन तीन कंपनियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App