टुटू में नशे के खिलाफ खोला मोर्चा

By: Apr 10th, 2017 12:07 am

newsशिमला  – युवा भारत संस्था द्वारा रविवार को शिमला ग्रामीण टुटू में युवाओं के समक्ष चुनौतियां एवं  नशे के खिलाफ सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें शिमला और आसपास के युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। युवा भारत संस्था के अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश युवाओं का देश है। हमारी जनसंख्या में 65 प्रतिशत युवा हैं, जो देश का भविष्य हैं। आज हमें जागना होगा, आज समाज में कुरीतियां बड़ रही हैं। युवा वर्ग नशे की तरफ जा रहा है, उसे रोकना होगा और आज समाज के हर वर्ग में युवाओं का योगदान जरूरी है। चाहे राजनीति हो या अन्य कोई भी क्षेत्र। युवाओं को बढ़-चढ़कर आगे आना होगा, ताकि स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके। युवा भारत सामाजिक संस्था का मानना है कि आज ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है,जो युवाओं का सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक विकास किया जा सके। आज का युवा देश एवं प्रदेश के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सरकार को युवाओं को अधिक अवसर प्रदान कर युवाओं की प्रतिभाओं का सामान करें और तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दें। प्रदेश के लिए आज नशा एक भयानक समस्या बनी हुई है, जिसको सरकार समाज एवं युवाओं के सहयोग से रोक सकती है। आज छोटे-छोटे ढाबों में युवाओं को नशा बेचा जा रहा है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। युवा भारत संस्था जल्दी ही ऐसी जगहों की लिस्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। कार्यक्रम में 150 से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App