टैग ने पकड़वाया गोमाता को छोड़ने वाला

By: Apr 23rd, 2017 12:01 am

सरकाघाट,पटड़ीघाट— अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ने वालों की खैर नहीं। पशु पालन विभाग के टैगिंग सिस्टम के तहत सरकाघाट में गाय छोड़ने वाले मालिक की पहचान की है। इसके तहत पुलिस ने धारा-11 पशु क्रूरता अत्याचार अधिनियम के तहत पुलिस थाना बल्ह जिला मंडी में मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता राजेंद्र सूर्यवंशी पुत्र अमर सिंह निवासी गांव टटाहर, डा. नवाही तहसील सरकाघाट जिला मंडी की शिकायत पर मामला थाना में दर्ज हुआ  कि 18 अप्रैल 2017 को किसी व्यक्ति ने  सूचना दी कि एक आवारा गाय गांव छम्यार में घूम रही है, जिसके दोनों कानों में टैग लगे हैं।  इसके बाद हमने इस गाय के बारे में पशु अधिकारी सरकाघाट से छानबीन की तो यह गाय ग्राम पंचायत घुग्घर विकास खंड भवारना जिला कांगड़ा की पाई गई, जिसे कोई व्यक्ति वहां पर छोड़ गया है। मुख्य आरक्षी कमलकांत थाना सरकाघाट मामले की जांच कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App