ठियोग-त्रिलोकपुर-परवाणू संवरेंगे

By: Apr 22nd, 2017 12:01 am

नगर नियोजन विभाग ने फाइनल किए तीन क्षेत्रों के डिवेलपमेंट प्लान

शिमला — नगर नियोजन विभाग ने हिमाचल में राज्य के तीन एरिया के डिवेलपमेंट प्लान फाइनल कर दिए हैं। इसके साथ ही टीसीपी विभाग ने चार और क्षेत्रों के ड्राफ्ट डिवेलपमेंट प्लान भी जारी किए हैं।  विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। विभाग ने जिन एरिया के डिवेलपमेंट प्लान फाइनल किए हैं, उनमें ठियोग, त्रिलोकपुर व परवाणू शामिल हैं। ठियोग प्लानिंग एरिया का ड्राफ्ट डिवेलपमेंट प्लान विभाग ने 25 मई, 2016 को अधिसूचित किया था और इस पर लोगों की आपत्तियां मांगी थीं। वहीं, त्रिलोकपुर स्पेशल एरिया के लिए पांच नवंबर, 2016 को  ड्राफ्ट डिवेलपमेंट प्लान जारी किया था, जबकि परवाणू प्लानिंग एरिया के लिए 19 अगस्त, 2015 में ड्राफ्ट डिवेलपमेंट प्लान जारी किया गया था। इन सभी ड्राफ्ट प्लान पर स्थानीय लोगों से आपत्तियां मांगी गई थीं। अधिसूचना जारी होने के एक माह के भीतर लोगों को इन प्लान के बारे में आपत्तियां व सुझाव देने थे, लेकिन बताया जा रहा है कि इन प्लान पर लोगों की आपत्तियां नहीं आई हैं। ऐसे में विभाग ने बिना किसी संशोधन के फाइनल डिवेलपमेंट प्लान जारी कर दिए हैं। अब अधिसूचना जारी होने के बाद इन इलाकों में इस नए प्लान के मुताबिक ही इन एरिया की भूमि का उपयोग किया जाएगा और टीसीपी एक्ट के तहत ही इनमें विकासात्मक व निर्माण गतिविधियां हो सकेंगी। इसके साथ ही विभाग ने चार एरिया के लिए ड्राफ्ट डिवेलपमेंट प्लान भी जारी किए हैं। जिन एरिया के लिए ड्राफ्ट प्लान जारी किए गए हैं, उनमें हाटकोटी, कुल्लू का नग्गर और मणिकर्ण के स्पेशल एरिया के अलावा धर्मशाला प्लानिंग एरिया शामिल हैं। इन प्लान के लिए लोगों से आपत्तियां व सुझाव एक माह के भीतर मांगे गए हैं। स्थानीय लोग निदेशक टीसीपी कार्यालय शिमला के अलावा संबंधित मंडलीय टीसीपी कार्यालयों में तय अवधि के भीतर सुझाव व आपत्तियां दे सकते हैं और विभाग फाइनल प्लान मंजूर करने से पहले इन पर गौर करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App