डीपीएस स्कूल में भी बनी पीटीए

By: Apr 30th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर— आखिरकार दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकड़ी में पीटीए का गठन हो ही गया। करीब दो वर्षों के बाद अभिभावकों को यह बड़ी कामयाबी मिली है। 28 अप्रैल को अभिभावकों की पहली बैठक में यह तय किया गया कि इस वर्ष हर हाल में स्कूल के अंदर पीटीए को बनाना है, जिसके परिणामस्वरूप शुक्रवार दोपहर बाद एजेपीसी ऑडिटोरियम में परियोजना के महाप्रबंधक एवं स्कूल के प्रो वाइस चांसलर संजीव सूद की अध्यक्षता में नई इकाई का गठन कर दिया गया। इस इकाई के गठन के दौरान करीब 600 अभिभावक मौजूद रहे। इकाई के गठन के बाद इस वर्ष बढ़ाई गई  भारी फीस वृद्धि, बस किराया, मॉर्निंग एसेंबली, स्पोर्ट्स डे, एनुअल फंक्शन, साफ-सफाई, किताबों का अतिरिक्त बोझ, क्वालिटी एजुकेशन, शिक्षकों की कमी के अलावा कई अन्य मुद्दों पर पीटीए की पहली बैठक में चर्चा की जानी है। नवगठित इकाई ने स्कूल प्रबंधन के समक्ष साफ कर दिया कि जब तक पहली बैठक के बाद फीस बढ़ोतरी के लिए कोई हल नहीं निकल जाता है, तब तक अभिभावक फीस को जमा नहीं करवाएंगे। नाथपा-झाकड़ी परियोजना के महाप्रबंधक संजीव सूद ने सभागार में मौजूद अभिभावकों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के परिजन जिस सयंम में आज इस बैठक में मौजूद रहे हैं, उससे साफ है कि वे लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। फीस बढ़ौतरी और अन्य मसलों को लेकर परिजनों की हर संभव मांग पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। स्कूल को अब तक परियोजना से कुछ न कुछ मदद मिल रही थी, जिस कारण पिछले वर्षों में फीस वृद्धि नहीं की गई है, परंतु आने वाले समय में स्कूल को अपने खर्चे में चलाना होगा। परियोजना हर वर्ष सीएसआर का पैसा अब डीपीएस स्कूल को नहीं दे सकता है, यह प्रबंधन का निर्णय है। स्कूल को हर ऊंचाई तक ले जाने में परियोजना का पूरा सहयोग प्रदान होगा और फीस वृद्धि को लेकर निर्णय जल्द लिया जाएगा, जो कमियां स्कूल के अंदर आई हैं, उन्हें दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। क्योंकि पिछले एक वर्ष से यहां पर कोई भी प्रधानाचार्य मौजूद नहीं था और अगले महीने पहले सप्ताह में नए प्रधानाचार्य स्कूल का कार्यभार संभाल लेंगे। क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App