डीयू में विदेशी छात्रों की भरमार

By: Apr 27th, 2017 12:02 am

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लिए इस बार फॉरन स्टूडेंट्स का रिस्पांस बढ़ा है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए डीयू को इस बार 3566 एप्लीकेशंस मिले हैं। पीएचडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यूरोप, अफ्रीका और साउथ एशिया के देशों से स्टूडेंट्स ने डीयू के अलग-अलग कोर्सेज के लिए अप्लाई किया है। यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट, कॉमर्स ऑनर्स, इकानोमिक्स ऑनर्स कोर्सेज, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की खास पसंद बने हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी में फॉरन स्टूडेंट्स के लिए एडमिशन प्रोसेस फरवरी में शुरू हो जाता है। इस बार 20 अप्रैल तक यूजी, पीजी कोर्सेज समेत डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस पूरा हो चुका है। यूनिवर्सिटी के फॉरन स्टूडेंट्स रजिस्ट्री ऑफिस से यह प्रोसेस होता है। ऑफिस एप्लीकेशंस की छंटनी कर अलग-अलग डिपार्टमेंट को भेजता है, जहां मेरिट के आधार पर एडमिशन होते हैं। विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए एंट्रेंस टेस्ट नहीं होता है। डीयू के फॉरन स्टूडेंट्स रजिस्ट्री आफिस के डिप्टी डीन डा. आशुतोष भारद्वाज बताते हैं कि इस साल कई देशों से हमें रिस्पांस मिल रहा है। स्पेन, इस्टोनिया, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, कांगो, नाइजीरिया, पाकिस्तान, तंजानिया, मालदीव, तिब्बत समेत कई देशों से एप्लीकेशंस आई हैं।  अफगानिस्तान, नेपाल, तिब्बत से और देशों के मुकाबले ज्यादा एप्लीकेशंस आती हैं। पीएचडी और सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रोसेस अभी भी चल रहा है। पीएचडी के लिए पहली मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चलेगा। अंडर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज के लिए इस बार हमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से 2506 एप्लीकेशंस मिली हैं। इसके अलावा इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस स्कॉरलशिप स्कीम के जरिए 815 एप्लीकेशंस मिली हैं। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट के एमबीए प्रोग्राम के लिए 245 ऐप्लिकेशंस हैं, यानी कुल एप्लीकेशंस 3566 हैं। एमबीए के अलावा हर साल की तरह बीकॉम ऑनर्स, इकानोमिक्स ऑनर्स और पोलीटिकल साइंस ऑनर्स हिट कोर्स रहे हैं।  अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एमफिल, पीएचडी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में इन स्टूडेंट्स के लिए पांच फीसदी सीटें रिजर्व होती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App