डीसी आफिस के बाहर जलाईं प्रतियां

By: Apr 22nd, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला —  आल इंडिया बार काउंसिल के आह्वान पर शुक्रवार को बार एसोसिएशन कांगड़ा ने वकालत कार्यों का बहिष्कार कर रोष प्रकट किया। धर्मशाला में एडवोकेट एक्ट 1961 में संशोधन करने के विरोध में वकीलों ने डीसी कार्यालय के बाहर बिल की प्रतियां जलाकर अपना रोष प्रकट किया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय कानून मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को ज्ञापन सौंपा है। इसमें  एडवोकेट संशोधन बिल 2017 को निरस्त करने की मांग की है। जिला बार एसोसिएशन कांगड़ा के अध्यक्ष अमन गुलेरिया ने बताया है कि दो मई को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे एडवोकेट संशोधन बिल के विरोध में दिल्ली में आयोजित होने वाले रोष प्रदर्शन में कांगड़ा से भी दर्जनों वकील इसमें हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचेंगे। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव अजय चौधरी, नीरज चंदेल, संजय कायस्था, रजनीश शर्मा, अरविंद शर्मा, कुलदीप सिंह, आरएस कंवर, बीके सूद, धीरज शर्मा, एसके धीमान सहित बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App