तकनीकी कर्मियों से हुए समझौते को करें लागू

By: Apr 30th, 2017 12:01 am

शिमला— राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रबंधन वर्ग के साथ 17 अप्रैल को हुए समझौते को जल्द लागू किया जाए। साथ ही तकनीकी कर्मचारियों की कमी को देखते हुए शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाए। इन मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में प्रबंधन वर्ग के निदेशक मंडल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसई आपरेशन सर्किल शिमला पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने गलत तथ्य पेश कर बोर्ड प्रबंधक वर्ग को गुमराह करके घोड़ा चौकी विद्युत अनुभाग शिमला में कार्यरत रोशन लाल, कनिष्ठ अभियंता बिशन सिंह, जिया लाल व एक सहायक लाइनमैन के खिलाफ कार्रवाई करके तकनीकी कर्मचारी वर्ग के साथ अन्याय किया है। संघ ने चेताया है कि इस विवादास्पद कार्रवाई को वापस न लिया गया तो संघ 11 मई को उनके कार्यालय का घेराव करेगा।  इस अवसर पर दुनी चंद ठाकुर, शालीग्राम, राम प्रकाश परिहार, मदन, उत्तम राम, खूबचंद शर्मा, अशोक आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App